Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल के IPO की धमाकेदार एंट्री, बड़े निवेशकों की लिस्ट में गोल्डमैन सैक्स से लेकर नोमुरा तक

0
IPO

IPO

Laxmi Dental IPO: लक्ष्मी डेंटल ने अपने IPO से पहले ही जबरदस्त चर्चा बटोरी है। ऑरबीमेड समर्थित इस कंपनी ने एंकर निवेशकों से 314 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बड़ी-बड़ी कंपनियां और विदेशी निवेशक इस मौके को हाथ से जाने नहीं देना चाहते थे, और इसीलिए उन्होंने झट से हिस्सा लिया।

बड़े नाम, बड़ा भरोसा:

आदित्य बिड़ला सन लाइफ, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, एचडीएफसी, कोटक, टाटा जैसे म्यूचुअल फंड्स और मैक्स लाइफ, बिड़ला सन लाइफ इंश्योरेंस जैसी इंश्योरेंस कंपनियां इस लिस्ट में शामिल हैं। अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, गोल्डमैन सैक्स और नोमुरा जैसे ग्लोबल दिग्गज भी इस दौड़ में पीछे नहीं रहे। कुल 73.39 लाख शेयर 31 संस्थाओं को ₹428 प्रति शेयर की कीमत पर दिए गए।

IPO की डीटेल्स:

लक्ष्मी डेंटल का IPO 13 जनवरी से 15 जनवरी तक खुलेगा। शेयर का प्राइस बैंड ₹407-428 प्रति शेयर रखा गया है। इस IPO में ₹138 करोड़ के नए शेयर और 1.31 करोड़ शेयरों की बिक्री प्रमोटर्स और अन्य शेयरधारकों द्वारा की जाएगी।

कहां खर्च होगा पैसा:

इस IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कर्ज चुकाने, नए प्रोजेक्ट्स में निवेश करने और कंपनी की सहायक कंपनी बिज़डेंट डिवाइसेस प्रा. लिमिटेड में लगाया जाएगा।

कंपनी की खासियत:

लक्ष्मी डेंटल अपने कस्टम-मेड क्राउन और ब्रिज से लेकर ब्रांडेड डेंटल अलाइनर्स और बच्चों के डेंटल सॉल्यूशंस के लिए जानी जाती है। कंपनी के शेयर बीएसई और एनएसई पर लिस्ट होंगे, और ये निवेशकों के लिए एक शानदार मौका साबित हो सकता है।

तो अगर आप भी इस IPO में निवेश करने का सोच रहे हैं, तो जल्दी कीजिए, क्योंकि लक्ष्मी डेंटल का यह IPO मार्केट में धूम मचाने को तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *