Bharat vs India: इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला, अब हर दस्तावेज़ में होगा “इंडिया” की जगह “भारत”

Bharat vs India
Bharat vs India: इंदौर की देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) ने एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। अब से, इस विश्वविद्यालय के सभी दस्तावेज़, डिग्रियां, मार्कशीट्स और पत्राचार में “इंडिया” की जगह “भारत” शब्द का ही इस्तेमाल होगा। यह कदम ‘एक देश, एक नाम’ के सिद्धांत को बढ़ावा देने के लिए उठाया गया है।
विश्वविद्यालय के कुलपति, डॉ. राकेश सिंघई ने बताया कि यह प्रस्ताव कार्यकारी परिषद की बैठक में पारित किया गया और अब से हर एक काम में “भारत” ही होगा। उन्होंने कहा, “हमारा देश हमेशा से ‘भारत’ के नाम से जाना जाता रहा है। ‘इंडिया’ नाम ब्रिटिशों ने अपनी सुविधा के लिए दिया था। हमें अपना असली नाम ‘भारत’ ही इस्तेमाल करना चाहिए।”
डॉ. सिंघई ने यह भी बताया कि शायद उनका विश्वविद्यालय देश का पहला विश्वविद्यालय है, जिसने ऐसा प्रस्ताव पास किया है। और मजे की बात यह है कि वे खुद लंबे समय से अपनी विजिटिंग कार्ड्स पर हिंदी और अंग्रेजी दोनों में ‘भारत’ का ही इस्तेमाल करते आए हैं।
इस फैसले से यह साफ है कि विश्वविद्यालय अब ‘भारत’ नाम को गर्व से अपनाने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा रहा है।