Tata Family: नोएल टाटा की बेटियां माया और लिया टाटा ने संभाली SRTII की कमान, आंतरिक खटपट ने पकड़ा तूल

0
Noel Tata

Noel Tata

Tata Family: टाटा ट्रस्ट्स के चेयरमैन नोएल टाटा की बेटियां, माया और लिया टाटा, को सर रतन टाटा इंडस्ट्रियल इंस्टीट्यूट (SRTII) के बोर्ड में शामिल किया गया है। SRTII, सर रतन टाटा ट्रस्ट की एक शाखा है, जिसका मकसद महिलाओं को रोजगार के मौके देना है।

अब कहानी यहां से और दिलचस्प हो जाती है! माया और लिया ने अरनाज़ कोटवाल और फ्रेडी तलाटी की जगह ली है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बदलाव के बाद नोएल टाटा के बच्चों ने सभी छोटे टाटा ट्रस्ट्स में अपनी जगह बना ली है। हालांकि, बड़े ट्रस्ट्स, जैसे सर रतन टाटा ट्रस्ट और सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट में उनकी एंट्री अभी बाकी है।

नोएल टाटा, जिन्हें अक्टूबर 2024 में टाटा ट्रस्ट्स का चेयरमैन बनाया गया, के तीन बच्चे हैं: लिया, माया और नेविल टाटा। लेकिन यहां एक ट्विस्ट भी है! माया और लिया की नियुक्ति के बाद ट्रस्ट में अंदरूनी खटपट शुरू हो गई है।

अरनाज़ कोटवाल ने बोर्ड के दूसरे सदस्यों को एक चिट्ठी लिखकर कहा कि उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया, ताकि नई ट्रस्टीज को जगह दी जा सके। उनकी नाराजगी इस बात को लेकर थी कि उनसे सीधे कोई बातचीत नहीं की गई। उन्होंने लिखा, “मैं अब दुबई में हूं और बहुत सोचने के बाद बुरजिस के अनुरोध को मान लिया, लेकिन यह दुखद है कि आप में से किसी ने भी मुझसे सीधा संवाद नहीं किया। मुझे तो एक अजनबी के जरिए इस फैसले के बारे में पता चला, जो उनके सीईओ सिद्धार्थ शर्मा के निर्देश पर किया गया।”

इतना ही नहीं, कोटवाल ने टाटा ट्रस्ट्स के एक अधिकारी, तारापोरवाला को एक ईमेल में लिखा कि उन्होंने नोएल टाटा के दबाव में आकर इस्तीफा दिया। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि मेहली मिस्त्री—जो कि सर दोराबजी टाटा ट्रस्ट और सर रतन टाटा ट्रस्ट के ट्रस्टी हैं—ने भी उन्हें इस बारे में फोन किया था। मजे की बात यह है कि मेहली मिस्त्री, साइरस मिस्त्री (टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन) के चचेरे भाई हैं!

अब माया और लिया टाटा ने फ्रेडी तलाटी और अरनाज़ कोटवाल की जगह ली है। फ्रेडी तलाटी, नेशनल सेंटर फॉर द परफॉर्मिंग आर्ट्स (NCPA) के साथ जुड़े हैं, जबकि अरनाज़ कोटवाल अब दुबई में रह रही हैं और VFS ग्लोबल में काम कर रही हैं।

तो यह रही टाटा ट्रस्ट्स के अंदरूनी हलचल की दिलचस्प कहानी, जिसमें परिवार, कारोबार, और कुछ अनबन भी है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *